रायगढ़। महंगाई भत्ता सहित अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इसी अनुक्रम में 27 सितंबर को मोदी की गारंटी पूरा करने,ष्झन करव इनकार,हमर सुनव सरकारष्के नारे के साथ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़,फेडरेशन से सम्बद्ध तमाम कर्मचारी अधिकारी, 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर मिनी स्टेडियम रायगढ़ में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम करने जा रहे हैं। फेडरेशन जिला रायगढ़ के संयोजक आशीष रंगारी ने फेडरेशन से सम्बद्ध तमाम मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त संगठनों के माननीय अध्यक्षों व सदस्यों से अपील की है कि, 27 तारीख के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में अपने हितों व वाजिब मांगो के समर्थन में एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर अपनी आवाज बुलंद करें।
विदित हो कि,छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को ष्मोदी की गारंटी के तहत अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा लगातार शासन प्रशासन से पत्राचार किया जा रहा है। सरकार द्वारा कर्मचारी हित में अपनी मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय नहीं लेने के कारण प्रदेश के लगभग 5 लाख कर्मचारियों अधिकारियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। शासन द्वारा कर्मचारियों अधिकारियों के अधिकारों का सतत हनन किया जा रहा है। शासन द्वारा जारी किए जा रहे महंगाई भत्ते के आदेशों में एरियर्स एवं देय तिथि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने के कारण भ्रामक स्थिति निर्मित हुई है। इस तरह शासन द्वारा लगातार कर्मचारियों अधिकारियों के मौलिक अधिकारों का हनन करते हुए आर्थिक हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है
उल्लेखनीय है कि,चार सूत्रीय मांगों को लेकर,चार चरणीय आंदोलन के प्रथम चरण में 6 अगस्त को राजधानी रायपुर में इंद्रावती भवन से मंत्रालय तक विशाल मशाल रैली निकली गई थी।दूसरे चरण में 20 से 30 अगस्त तक प्रदेश के 33 जिलों में फेडरेशन ने अपने स्थानीय विधायकध्सांसदोंध्जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा था।तीसरे चरण में 11 मार्च को प्रदेश के 33 जिलों में जिला स्तरीय मशाल रैली निकाली गई थी। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश के 112 संगठनों ने लगभग 17 दिनों तक अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था। इस दौरान सचिवालय मंत्रालय स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग तहसील व जिला न्यायालययों जैसे प्रदेश के तमाम विभागों में कामकाज प्रभावित हुए थे। अब एक बार फिर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश के 112 संगठनों ने राज्य भर में अपने चैथे चरण में 27 सितंबर को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन के लिए ताल ठोक दिया है।
‘झन करव इनकार, हमर सुनव सरकार’
फेडरेशन का 27 को जिला स्तरीय प्रदर्शन, सामूहिक अवकाश लेकर करेंगे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
