रायगढ़। ढिमरापुर स्थित नगर की प्रतिष्ठित फर्म एन.पी. ट्रेडर्स और एन.पी. हाइड्रॉलिक्स परिवार की श्रीमती द्रौपदी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय नारायण प्रसाद पोद्दार का आज स्वर्गवास हो गया। वे 85 वर्ष की थी। वे अपने पीछे तीन पुत्र किशन,रामप्रसाद और चंद्र प्रकाश पोद्दार सहित भरापुरा परिवार छोड़ गई। वे अंकित पोद्दार और सौरभ पोद्दार की दादी श्री थी। उनकी अंतिम यात्रा कल 30 अगस्त बुधवार को सुबह 8रू30 बजे उनके जिंदल रोड वृंदावन कॉलोनी मकान न. सी 31 से निकाली जावेगी। कयाघाट स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।
श्रीमती द्रौपदी देवी पोद्दार का स्वर्गवास

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
