सारंगढ़। जपं में बीडीसी, सरपंच, जपं अध्यक्ष, जपं उपाध्यक्ष, जपं के सभापति गौण खनिजमद के प्रस्तावित सूची को अनुमोदन करवाने एक दिवसीय चक्का जाम गुरुवार को भारत माता चौक में किया गया। सारंगढ़ जपं में प्रस्तावित गौण खनिज की सामाग्री राशि आवश्यक निर्माण कार्य हेतु जनपद में 21 जून को तथा प्राक्कलन, अनुमोदन के लिए 2 सितंबर को जिला पंचायत भेजा गया था तत्पश्चात जिला पंचायत से कलेक्टर पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है। परन्तु आज पर्यंत तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से सरपंच, बीडीसी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारी राजनीति से प्रेरित होकर विकास कार्यों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। इसी के विरोध में सारंगढ़ के भारत माता चौक में एक दिवसीय चक्काजाम किया गया जिस से लगभग तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही।
चक्काजाम करने वाले जन प्रतिनिधि जिसमें जिलाध्यक्ष कांग्रेस अरूण मालाकार, सरपंच संघ अध्यक्ष मोती पटेल, गनपत जांगड़े, विनोद भारद्वाज, संजय दुबे, पवन अग्रवाल, अजय बंजारे, प्रमोद मिश्रा, बहिदार बब्लू, अशोक अग्रवाल लेप्टी, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, नेताम, नवरतन चंद्रा, पुरुषोत्तम साहू, रविन्द्र नंदे सहित कई सरपंच एवम् बीडीसी शामिल हुए तथा जिला कलेक्टर के निर्देशन पर एसडीएम प्रखर चंद्राकर आईएएस, अनिकेत साहू डिप्टी कलेक्टर, श्रीमती स्वप्निल साहू एसडीओपी अविनाश मिश्रा डीएसपी ने चक्का जाम करने वाले जन प्रतिनिधि सरपंच, बीडीसी, डीडीसी को आश्वाशन दिया गया कि उक्त समस्या का निराकरण शीघ्र किया जायेगा। इनके आश्वासन के बाद ही चक्का जाम समाप्त किया गया। गौरतलब है कि एक तरफ जनप्रतिनिधि चक्का जाम कर रखे थे तो दूसरे तरफ जबरदस्त वर्षा हो रही थी जनप्रतिनिधि भीगते पानी में जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहें और चक्का जाम को सफल बनाने में सफल रहें।्
गौण खनिज मद को लेकर चक्का जाम
तीन घंटा रहा चक्का जाम, स्कूल, मेडिकल वाहनों को दी गई छूट
