रायगढ़। एक नाबालिग लडक़े ने किटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंड्रा निवासी हरिचरण राठिया पिता रामकुमार राठिया (१७ वर्ष) मानसिक रूप से बिमार था, जिससे घर में ही रहता था। ऐसे में विगत १६ सितंबर को रात में जब परिजन सो गए तो उसने घर में रखे किटनाशक का सेवन कर लिया १७ सितंबर को सुबह ६ बजे परिजनों ने देखा तो उसकी तबीयत काफी नाजूक हो गई थी। जिससे उसने बताया कि दवाई का सेवन किया है। ऐसे में उसे घरघोड़ा के प्रायवेट में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद रायगढ़ रेफर कर दिया, जिसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था, इस दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
किशोर ने जहर सेवन कर दी जान

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
