लैलूंगा। हीरापुर के सरपंच जो पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के संचालक भी हैं, उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पिछले एक साल से चावल नहीं मिला है, और पीडीएस संचालक ने गरीबों का राशन खुद हड़प लिया है।
बताया जाता है कि सरपंच द्वारा दुर्गा प्रसाद पर हमला करने की भी घटना भी सामने आई है, जहां 5-6 लोगों के साथ मिलकर दुर्गा प्रसाद और उसके परिवार को फिर से पीटा गया। पीडि़त परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
सरपंच खुलेआम यह कहते घुम रहा है कि उसका कोई नहीं बिगाड़ सकता। उसकी पहुंच ऊपर तक है। ग्रामीण इस अन्याय और भ्रष्टाचार से बेहद परेशान हैं, लेकिन डर के कारण कुछ कर पाने में असमर्थ हैं।
पीडि़त दुर्गा प्रसाद का आरोप है कि वह लगातार एक साल तक अपने हिस्से का राशन लेने के लिए अंगूठा लगाता रहा, लेकिन उसका चावल सरपंच ने बेचा और पैसा खुद रख लिया। जब दुर्गा प्रसाद ने इसका हिसाब मांगा, तो सरपंच ने उसके साथ मारपीट की और उसकी पत्नी के साथ दुव्र्यवहार भी किया।
पीडीएस के अंतर्गत आने वाला राशन गरीबों तक नहीं पहुंच रहा, पीडीएस की सामग्री में उलट फेर करने वाले सरपंच की भूमिका काफी संदिग्ध है। यहीं नहीं सरपंच पर कोई कार्रवाई नहीं होने से खाद्य विभाग के कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे है। मारपीट के बाद पीडि़त ने थाना में शिकायत दर्ज कराया है।
दुर्गा प्रसाद और उसके परिवार का हाल बेहाल है, बिना राशन के उनके बच्चे भूखे सो रहे हैं। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले पर कब और कैसी कार्रवाई करता है, ताकि गांव के लोगों को भ्रष्ट रवैय से मुक्ति मिल सके।
इस संदर्भ जब हमाने संवाददाता राकेश ने खाद्य निरीक्षक से बात की तो उन्होंने कहा कि अबतक मुझे किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। अगर कोई शिकायत करता है तो उचित कार्यवाही होगी।
वहीं इस मामले में एसडीएम का कहना है कि यह मुद्दा गंभीर है, इस पर एक्सन लिया जाएगा। साथ ही वहां के पीडीएस संचालक से जानकारी लेने के बाद में उचित कार्यवाही की जाएगी।
हीरापुर सरपंच ने की ग्रामीण से मारपीट
पीडीएस में भ्रष्टाचार के भी लगे आरेाप
