रायगढ़। रेलवे लाईन पार करने के दौरान एक युवक ट्रेन के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मछलाडीह निवासी सियाराम निषाद पिता पितांबर निषाद (40 वर्ष) रायगढ़ के कबीर चौक में अपने परिवार के साथ रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। इस दौरान सोमवार की दोपहर करीब 3.30 बजे सियाराम ओवरब्रिज के नीचे से रेलवे लाईन पार कर रहा था, इस दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया है। साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया।वहीं पुलिस का कहना है कि अब मंगलवार को परिजनों का बयान दर्ज कर पीएम उपरांत शव सौंपा जाएगा।