रायगढ़। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित कराटे चैंपियनशिप में अन्वेष प्रधान ने गोल्ड मेडल जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की आपको बता दें रायगढ़ स्थित स्टेडियम में एक दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के वेट कैटेगरी में कराटे खिलाडिय़ों ने प्रतिभा किया था एनटीपीसी लारा में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अन्वेष प्रधान ने अंडर 17 82 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर अपना चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए कर लिया है उनके कोच रोहित कुमार ने बताया कि हमें निरंतर मेहनत करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी मेडल प्राप्त करना है जिससे आने वाले नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभा करने का मौका प्राप्त हो सके।