रायगढ़। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर पंजरी प्लांट माध्यमिक शाला की तरफ से दिव्य ऊर्जा के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया। उनका सम्मान किया गया तथा स्वागत गीत की प्रस्तुती दी गई तथा बच्चो द्वारा बनाये गये बुके से पदाधिकारीयो ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छाया चित्र पर अर्पित किया। शिक्षिका अनीता सिंग के द्वारा डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया बहुत से बच्चो ने गुरू की महिमा पर भाषण दिये बच्चो की प्रतिभा दिखाई दी।वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट लीनेस अनीता कपूर ने स्कूल के अनुशासन व प्रतिभा की तारिफ की तथा शिक्षको के द्वारा की गई मेहनत भी दिख रही थी। यह सब देखते हुए बच्चो के शारिरिक मानसिक बौद्धिक विकास के लिए शाला को दिव्यउर्जा क्लब द्वारा गोद लेने का फैसला किया कुछ अभिभावको को पढने भेजने मे भी बहुत परेशानी होती है।
शिक्षको से लिस्ट मांगी गई है बहुत जल्द बच्चो को ड्रेस वितरण की जाएगी तथा शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवायी जायेगी साथ ही अतिथियो से सभी बच्चो को प्रोत्साहित करने हेतू स्केच पैन पेंसिल रबर आदि वितरित किये गये
लायंस क्लब रायगढ दिव्य ऊर्जा द्वारा स्कूल गोद लेने का निर्णय



