रायगढ़। विगत दिनों दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी, जिससे दोनों बाइक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिससे उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई है तो वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के टीवी टावर निवासी राहुल मांझी पिता मालिकराम मांझी (26 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन रायगढ़ में काम नहीं मिलने से विगत कुछ दिनों से उसने घरघोड़ा जाकर काम करने लगा था और अपने चाचा के साथ रहता था। ऐसे में विगत दो सितंबर को सुबह काम करने गया था और काम खत्म होने के बाद अपनी पैशन प्रो बाइक क्रमांक सीजी-13 एएम2636 से घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक-5 स्थित चाचा के घर जा रहा था। इस दौरान शाम करीब सात बजे कारगिल चौक पर पहुंचा था तो सामने से तेज एवं लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए कुडुमकेला निवासी एक युवक आया और दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक चालक गिरकर घायल हो गए।
वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया तो दोनों को घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राहुल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, लेकिन उसके सिर में गंभीर चोट होने के कारण यहां से भी रेफर कर दिया गया, जिससे अपेक्स अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था। इस दौरान मंगलवार की सुबह राहुल की मौत हो गई। घटना की सूचना पर जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौँप दिया है, साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
दूसरे युवक का उपचार जारी
वहीं बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल दूसरे बाइक चालक को चेहरा व शरीर में गंभीर चोट आई थी, जिससे उसका भी उपचार जारी है, लेकिन फिलहाल तबीयत में कुछ खास सुधार नहीं होने से उसकी भी तबीयत गंभीर बनी है।
दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
