रायगढ़। पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला देवी गुप्ता का कल रायपुर में दुखद निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज मंगलवार 10 सितंबर को कयाघाट रायगढ़ में किया जाएगा। 75 वर्षीय श्रीमती शकुंतला देवी गुप्ता दो पुत्र अरूण एवं संजय, पौत्र मनमोहन एवं आनंद मोहन तथा प्रपौत्र अव्यान गुप्ता पौत्री जया गुप्ता के साथ भरापूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गई है। वे गोपाल दास, गोविंदराम, मुरलीधर, मुरारीलाल एवं नटवर गुप्ता की भाभी थी। उनकी अंतिम यात्रा ट्रांसपोर्ट नगर के पास अपेक्स बैंक के बगल में स्थित राईस मिल शंकर ट्रेडिंग से प्रात: 10 बजे आरंभ होगी और कयाघाट में अंतिम संस्कार किया जावेगा।