धरमजयगढ़। धरमजयगढ ग्रामीण बैंक के आस पास आज यकायक उस वक्त अफरातफरी की स्थिति बन गई जब अचानक बैंक का सायरन बजने की आवाज लोगों को सुनाई दी। वहीं, इस मामले की सूचना पर पुलिस तत्काल वहां पहुंची और वस्तुस्थिति का जायजा लेने में जुट गई। रविवार की दोपहर करीब 2-से 3 बजे के बीच अचानक बैंक का सायरन सुनकर आस पास क्षेत्र में आश्चर्य व भय का माहौल बन गया। सायरन की आवाज सुन क्षेत्रवासी किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान हो गए और आनन फानन में इसकी जानकारी धरमजयगढ पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस तत्काल संबंधित स्थल ग्रामीण बैंक के लिए रवाना हुई और सुरक्षा के मद्देनजर सक्रियता का परिचय देते हुए सायरन बजने की बात को लेकर संबंधित बैंक कर्मियों से संतुष्टि जनक जानकारी ली। बता दें कि रविवार होने की वजह से भी क्षेत्रवासी बैंक की सायरन की आवाज से कुछ समय के लिए ख़ौफ़ खा गए। हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंचकर जिम्मेदार बैंक कर्मियों से अचानक सायरन बजने की वजह जानी और सुरक्षा के मद्देनजर संतुष्टि जनक जवाब मिलने के बाद राहत की सांस ली गई। बता दें, धरमजयगढ ग्रामीण बैंक का सायरन बजने की वजह फिलहाल सामने नहीं आ पाई है। वहीं, बैंक का सायरन बजने की घटना को लेकर धरमजयगढ पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है।
ग्रामीण बैंक का अचानक बजा सायरन, मचा हडक़ंप
By
lochan Gupta