रायगढ़। जूटमिल थाने में पॉवरग्रिड के एक इंजीनियर से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने 420 का एफआईआर दर्ज किया है । पुलिस के अनुसार ऑनलाईन टेलीग्राम तथा वाट्सएप से धोखाधड़ी कर आईसीआईसीआई बैंक तथा यूनियन बैंक एकाउंट से कुल 4 लाख 80 हजार रूपए का धोखाधड़ी फ्राड के संबंध में शिकायत किया है, जिसमें का एफआईआर दर्ज किया गया है।
इंजीनियर ने चैनल ज्वाईन किया उसमें विभिन्न इन्वेस्टमेंट इस्कीम के बारे में लुभावने ऑफर देकर इन्वेस्टमेंट करने को कहा गया। उनके एक फेक क्रिप्टो एप्प व लिंक (प्लेटफार्म) में एक्सपर्ट की राय से इन्वेस्टमेंट करने को कहा गया, जिनकी लुभावनी बातों में आकर पॉवरग्रिड के इंजीनियर ने 4,80,000 का भुगतान एक-एक करके कर दिया। जब अपनी राशि वापस करने का अनुरोध किया उन्होंने मना कर दिया, तब मुझे अहसास हुआ कि ये एक अवैध कंपनी तथा धोखाधड़ी कर रही है। जिसमें इंजीनियर ने जूटमिल थाने में। एफआईआर दर्ज कराया है। इस मामले अपराध पंजीबद्ध करके पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है।
इसमें फर्जी क्रिप्टो करेंसी का फर्जी लिंक भेज करके अलग अलग किस्तों में दो बैक खातों में पैसे निकाल लिए गए, जब यह रकम वापस देने की मांग रखी गई तो उन्हें वापस कोई रकम नहीं मिलने की बात कहते हुए इंकार कर दिया गया। इसके बाद इंजीनियर ने इस मामले एफआईआर दर्ज किया है।
पॉवरग्रिड के इंजीनियर से 4 लाख 80 हजार रुपए की ऑन लाईन ठगी
