रायगढ़। कृष्ण बिहार के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं न देने के साथ-साथ फेस 1-2 से कालोनी को अवैध रूप से और आगे बढ़ाते हुए फेस तीन एवं चार काटने के बाद भी कृष्ण विहार से ही जोडक़र अब फेस 5-6-7 को उसमे जोडऩे की साजिश के विरुद्ध कृष्ण विहार के निवासियों ने बिल्डरों एवं भूमाफियाओं के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है इसके तहत सबसे पहले कृष्णा बिहार के निवासियों ने आज जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से मिलकर बिल्डर एवं भूमाफियाओं की काले कारनामों का कच्चा चि_ा खोलते हुए पूरे कॉलोनी वासियों को मूलभूत सुविधाओं देने की मांग उठाई है।
विदित हो की प्रखर बिल्डर एवं डेवलपर ने 2006-7 में फेस वन एवं 2 मिलाके करीब 202 मकान की एक कालोनी विकसित की थी जिसमें उन्होंने कॉलोनी के चारों तरफ बाउंड्री वॉल, पार्क मंदिर, रोड एवं पानी की व्यवस्था के साथ सिक्योरिटी का भी वादा किया था इसी को देखते हुए काफी महंगे दर पर जमीन लेकर शहर के काफी गणमान्य नागरिकों ने वहां अपने मकान बनाए थे लेकिन बिल्डर ने अपने वादे को पूरा ना करते हुए शासन की कतिपय अधिकारियों से मिली भगत करके फेस 3 एवं फेस 4 के नाम से और कॉलोनी को विस्तार देते हुए 200 और मकान के प्लाट काट दिए गए इसमें भी उन्होंने ना मंदिर बनाया ना बाउंड्री वॉल बनाई ना कोई मूलभूत सुविधा दी बल्कि उनका फेस वन एवं फेस टू से जोड़ दिया गया अब यह 400 मकान की कॉलोनी बहुत बड़ी होती है उसके चारों तरफ कोई बाउंड्री वॉल नहीं था सो आए दिन इस कॉलोनी में पीछे मोहल्ले के सामाजिक तत्वों का डेरा दिन भर लगा रहता था शहर के ढीमरापुर रोड की बजाय कॉलोनी की रोड मुख्य रोड बन गई थी बड़ी-बड़ी गाडिय़ां जब नो एंट्री का समय रहता था इस कॉलोनी से घुस के बाहर निकलती थी आए दिन इस कॉलोनी में चोरी की कई घटनाएं भी घटित हो चुकी थी वहीं महिलाओं के साथ भी अभद्रता का कई बार यहां घटना घटित हो चुकी थी लेकिन बिल्डर इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा था सो सभी कॉलोनीवासियो (फेस 1 से 4) ने मिलकर बिल्डर द्वारा काटे गए अंतिम प्लांट के साथ रोड के साथ एक अपने खर्चे पर दीवाल बनना प्रारंभ कर दिया लेकिन यह भी शहर के कुछ भूमाफियाओं को रास नहीं आया और उन्होंने कॉलोनी की जमीन पर अपना दावा ठोकते हुए रात के अंधेरे में जेसीबी लाकर दीवाल तोड़ दी साथी प्रशासन को गुमराह करके वहां पर एक नोटिस भी कॉलोनी वासियों के नाम पर चिपका दी साथ ही पुलिस में भी झूठी शिकायत करके कॉलोनी वासियों को डराने धमकाने का क्रम प्रारंभ कर दिया।
इसी सब को देखते हुए आज सभी कॉलोनी वासियों ने कथित बिल्डर व भूमाफियाओं के खिलाफ कलेक्टर एसडीम रायगढ़, पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी समस्या बताई और उनसे इन्हें दूर करने के लिए निवेदन किया कॉलोनी वासियों की समस्या को ध्यान से सुनते हुए प्रशासन ने तत्काल इसका हल निकालने का आश्वासन दिया है और यह भी निश्चित किया है कि आपने जो दीवाल बनना प्रारंभ किया है वह जरूर बनेगी।
साथ ही बिल्डर एवं भूमाफियाओं के खिलाफ विधायक रायगढ़,नगर पालिका निगम, टाउन प्लानिंग एंड कंट्री के साथ साथ रेरा में भी जाकर इसकी लिखित शिकायत की जाएगी।
कालोनाईजर के खिलाफ लामबंद हुए कॉलोनीवासी
मूलभूत सुविधाओं के लिये लंबे समय से जूझ रहे कृष्णा विहार कालोनी के रहवासी
