जशपुरनगर। गुरूवार को नगर पंचायत बगीचा की सामान्य सभा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। सीएमओ मुद्रिका तिवारी पर बैठक को बीच में छोडक़र चले जाने का आरोप लगाते हुए पार्षदों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। वहीं सीएमओ तिवारी ने उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता और पार्षदों पर शासकीय काम में व्यवधान डालने और भृत्य के सहयोग से कार्यालय के गेट में ताला लगवाने का आरोप लगाते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालक को पत्र लिखा है।
हंगामा की सूचना मिलने पर बगीचा के एसडीएम ओंकार यादव और तहसील सुनिल अग्रवाल नगर पंचायत पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। सामान्य सभा की बैठक में उस समय हंगामा शुरू हुआ जब बैठक में परिसीमन का मामला उठा। पार्षदों ने सीएमओ मुद्रिका तिवारी से परिसीमन से संबंधित जानकारी मांगी। इस पर सीएमओ तिवारी जवाब नहीं दे पाए और बताया कि सारी जानकारी नगर पंचायत के पूर्व राजस्व निरीक्षक मोहन यादव के पास है। पार्षदों ने मोहन यादव को फोन लगाकर पूछा तो यादव ने बताया कि वे पूरी जानकारी सीएमओ को दे चुके हैं। इसी बीच नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने नगर के अधूरे पड़े हुए विकास कार्यो का मुद्दा उठाया और इन्हें पूरा करने के लिए नगर पंचायत द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी चाही।
नगर पंचायत बगीचा की सामान्य सभा की बैठक में जमकर मचा हंगामा
