रायगढ़। बीमारी से परेशान होकर एक युवक ने विगत दिनों कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली निवासी हिरेंद्र यादव पिता दर्शनलाल यादव (38 वर्ष) खेती-किसानी का काम करता था। साथ ही उसको बीपी-शुगर की भी बिमारी थी, जिसको लेकर हमेशा परेशान रहता था। ऐसे में विगत 30 अगस्त को उसकी पत्नी काम करने चली गई और बेटा स्कूल चला गया, इस दौरान उसने खुद को घर में अकेला पाकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। दोपहर में जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी परिजनों के पूछे जाने पर उसने बताया कि जहर सेवन कर लिया है, जिससे उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सोमवार को शाम को उसकी मौत हो गई। मंगलवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कामय कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
जहर सेवन कर युवक ने दी जान

By
lochan Gupta
