जशपुरनगर। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना 10मार्च 2024 को चरईडांड खण्डसा जंगल के पूर्व बिहार समस्तीपुर ढाबा के सामने खेत में मवेशी तस्कर मवेशियों से भरी पीकप जेएच 01 एफसी 5480 में 13 रास मवेशी गायों को रस्सी में बांधकर करता पूर्वक पीकप में ठूंस तूंस कर भरकर ले जा रहे थे पीकप को पलटी कर पुलिस के भय से मवेशी तस्कर फरार हो गये थे जसमें छ: मवेशी गाय पीकप के बाहर गिरे पडे थे एवं 7 गाय पीकप के डाला में थे मवेशियों को रस्सियों से बांधा गया था रस्सियों को खोलकर मवेशियों को पीकप से निकाला गया मवेशियों को चोट लगी थी 3 मवेशी गाय की मृत्यु हो गयी थी मवेशी तस्करों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों के संबंध में पता तलाश किया जा रहा था। संवेदनशील पुलिस अधीक्षक जशपुर शशिमोहन सिंह के लगातार कुशल मार्गदर्शन में कुनकुरी पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 28 अगस्त को प्रकरण के फरार आरोपी महबूब आलम उर्फ पण्डा उम्र 22 वर्ष सा0 साईंटांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी कुनकुरी उ.नि. सुनील कुमार सिंह स.उ.नि. मनोज कुमार साहू, प्र.आर. गोविंद राम यादव, आर.भूपेन्द्र यादव, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।