धरमजयगढ़। जिले में एक बैल को गांव के कुछ लोग मांड नदी किनारे ले गए। वहां उसे खाने के लिए काटकर मार डाला। बचे अवशेष को नदी में ही फेंक दिया। मांस को गांव के लोगों ने बांटवारा कर लिया। पूरा मामला कापू थाना क्षेत्र के ठाकुरपुढ़ी नवापारा का है।
बताया जा रहा है कि बंटवारे के बाद सभी ने मांस को अपने घर में पकाकर खा भी लिया। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मोहनराम तिग्गा (39) को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। गांव में रहने वाला इंद्रजीत तिग्गा ने गांव के 10-12 से अधिक लोगों को बैल को ले जाते देखा था। शक होने पर सुबह मांड नदी की ओर गया। इस दौरान उसे बैल को मारने के बारे में पता चला। गांव के ही ललित के घर में कुछ मांस बेचा भी जा रहा था। इंद्रजीत तिग्गा ने कापू थाने में शिकायत दर्ज कराई।
कोई कुछ नहीं बता रहा
मामले में कापू थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम ने बताया कि मामले में गांव का कोई भी व्यक्ति कुछ बता नहीं रहा है। बस्ती के कई लोग शामिल हो सकते हैं। जांच के लिए टीम गांव पहुंची। इस दौरान गांव के कई लोग घर में नहीं मिले। ललित के घर में मांस बेचने की सूचना मिली थी, वह भी गांव में नहीं है। कापू थाना प्रभारी ने बताया कि मोहनराम तिग्गा (39) को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर थाना लाए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ धारा 10- एलसीजी, 11-एलसीजी 4.एलसीजी, 5-एलसीजी का अपराध दर्ज किया गया है।
मांड नदी किनारे गौ वंश की जघन्य हत्या, एक गिरफ्तार
कापू थाना क्षेत्र की घटना, आए दिन हो रही वारदात
