महासमुंद। छत्तीसगढ़ में साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले नेताओं का इस्तीफा भी शुरू हो गया है। इस बीच, सरायपाली से 2018 में बीजेपी प्रत्याशी रहे श्याम तांडी ने इस्तीफा दिया है। वे वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं। निजी कारण बताते हुए पार्टी छोड़ दी है। श्याम तांडी बीजेपी में पिछले 15 सालों से कई पदों पर अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने अपना इस्तीफा महासमुंद की जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी को सौंप दिया है। हालांकि अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।
भाजपा के पूर्व प्रत्याशी ने दिया इस्तीफा
By
lochan Gupta