भिलाई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हरे कृष्ण मूवमेंट अक्षय पात्र ने यह बताते हुए खुशी जताई है कि 26 अगस्त 2024 को भिलाई में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा यह उत्सव 24 अगस्त 2024 को केरल के श्री गुरुवयूर मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी के नेतृत्व में पुजारी की एक टीम द्वारा की गई पूजा और अनुष्ठानों के साथ शुरू होगा। अक्षय पात्र फाऊंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है जिसका मुख्यालय भारत के बेंगलुरु में है। फाउंडेशन पीएम पोषण कार्यक्रम को लागू करके कक्षा में भूख को खत्म करने का प्रयास करता है यह सरकारी स्कूलों और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराता है अक्षय पात्र का उद्देश्य कुपोषण का मुकाबला करना और सामाजिक आर्थिक रूप से चुनौती पूर्ण पृष्ठभूमि से आने वाले बच्चों के शिक्षा के अधिकार का समर्थन करना भी है। यूनाइटेड नेशन अमेरिका में भी इस सेवा को किया जा रहा है। अभी तक पांच अरब से ज्यादा भोजन भरोसा गया है इससे 2.2 मिलियन से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए हैं इस सेवा को 23000 से अधिक स्कूलों तक पहुंचाया गया है 16 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में यह सेवा दी जा रही है अक्षय पात्र भिलाई में 2009 से शुरू की गई है। 25 लाख बच्चों की प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की जाती है। उक्त बातों की जानकारी एक प्रेस वार्ता में हमें गोपाल वृंदा पाल दास ने बताया। जो कार्यक्रम होना तय हुआ है वह इस प्रकार है। 24 अगस्त 2024 को प्रात: 8 बजे गायत्री हवन एवं पुरुष सुक्तम 24 अगस्त 2024 को ही शाम 6:00 बजे सुदर्शन हवन एवं कलश पूजन 25 अगस्त 2024 को सुबह 8:00 बजे धनवंतरी हवन धन्वंतरि पूजा 108 का पूजा और अधिवास हवन मुख्य जन्माष्टमी उत्सव 26 अगस्त 2024 को शाम 6:00 बजे भगवान श्री कृष्ण की लीला पर एक नित्य वाटिका की प्रस्तुति इसके बाद जन्माष्टमी रात्रि अभिषेक ,नौका विहार ,कीर्तन मध्य रात्रि आरती और प्रसादम का वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त होने वाले कार्यक्रमों में हमारा वार्षिक बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम हेरिटेज फेस्ट 21 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें कला संगीत और नित्य प्रतियोगिताएं शामिल होगी। एक्सप्रेस वार्ता में गोपव रिंदपाल दास के अलावा प्रेम विलास कृष्ण दास एवं अनुपम कृष्ण दास भी उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं नगर वासियों को इस शुभ अवसर पर आने का निमंत्रण भी दिया है कि हम जनता से आह्वान करते हैं कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव मेंअधिक से अधिक लोग पधारे।