धरमजयगढ़। प्रदेश एवं जिला के निर्देशानुसार आज बाकारूमा मंडल में विस्तारित कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत दीनदयाल उपाध्याय भारत माता एवं डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर धूप बत्ती अक्षत फूल तिलक लगाकर किया गया।इस अवसर पर भारत माता की जय, दीनदयाल उपाध्याय अमर रहें, डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी अमर रहें का नारा बुलंद किया गया। बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर धन्यवाद प्रस्ताव का पाठन, राष्ट्रपति के अभिभाषण का वाचन, पार्टी के मृतक कार्यकर्ताओं को याद कर श्रद्धांजली स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया। मंडल भाजपा प्रभारी एवं प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल ने बैठक को विस्तार से संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने ने पार्टी द्वारा दी गई आगामी कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। सभी तीज त्यौहार को अच्छे ढंग से मनाने की अपील करते हुए तिरंगा यात्रा को गांव गांव में युवा मोर्चा के नेतृत्व में मनाने की बात कही और 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका को भी चर्चा में लाने की बात कही। 15 अगस्त को हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा हर प्रतिष्ठान में तिरंगा फहराने के लिए कहा।धर्मांतरण जैसे मुद्दे पर कठोरता से निपटने के लिए कार्यकर्ताओ को हमेशा तैयार रहने के लिए कहा। उन्होंने उत्तरप्रदेश जैसे धर्मांतरण पर सख्त कानून बनाने की मांग करते हुए कहा की इस क्षेत्र में धर्मांतरण जोरों पर चल रही है जिसे रोकना हम सबकी जवाबदारी है। पटेल ने कहा कि हम किसी धर्म के खिलाफ नही है लेकिन प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित पीटीएम कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं की शिक्षा तभी बेहतर हो सकती है जब पालक भी शिक्षा के प्रति जागरूक हों। बैठक को संबोधित करते हुए छाया विधायक हरिश्चंद्र राठिया ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओ के बल पर विधानसभा चुनाव में हम लोग कांग्रेस उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देने में सफल रहे और लोकसभा चुनाव में सफलता अर्जित की है। आने वाला चुनाव अब कार्यकर्ताओ का चुनाव है। यहा उपस्थित सभी कार्यकर्ता कोई न कोई चुनाव लडऩे वाले हैं। हमारी केंद्र और प्रदेश में सरकार सरकार की सार्थकता तभी है जब हमारी सरकार गांव और शहर में बनेगी। इसके लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगर पंचायत चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। बैठक में राष्ट्रपति के भाषण का वाचन बकरूमा सरपंच हेतराम राठिया ने किया। गनपतपुर सरपंच कंचन राठिया ने मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा। मंडल भाजपा कोषाध्यक्ष संतोष जायसवाल ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने ताली बजाकर समर्थन किया।