रायगढ़। शासन के निर्देशानुसार निगम प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों के लिए अभी तक जन समस्या निवारण के 10 शिविरों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इन 10 शिविर में कुल 1975 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 1844 मांग के और 133 शिकायत के आवेदन मिले। इसी तरह कुल आवेदनों में से 1294 का मौके पर ही निराकरण किया गया। इसमें से 681 आवेदनों पर निराकरण की स्थिति प्रक्रियाधीन है, जिसमें 562 आवेदन अन्य विभागों से संबंधित है।
गुरुवार को सोनूमुंडा काली मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में जनसमस्या निवारण के दसवें शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर वार्ड क्रमांक 36, 37, 38 एवं 42 के निवासियों के लिए लगाया गया था। शिविर में कल 312 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 296 आवेदन मांग के और 16 आवेदन शिकायत के थे। इसमें से 244 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया, जिन आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया उसमें राशन कार्ड के 104, एन यू एल एम के 13, आवास योजना के 71, समाज कल्याण के 9, आयुष्मान कार्ड के 17, खाद्य विभाग कलेक्ट्रेट के 03, श्रम विभाग के 12 में 04, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के 12, सीएसईबी के 05 में से 01, कलेक्ट्रेट राजस्व विभाग के 02, आधार कार्ड से संबंधित 07 आवेदन शामिल थे। इस तरह कुल 244 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया। इसमें 68 आवेदनों पर निराकरण प्रक्रियाधीन है। इन आवेदनों में 12 आवेदन दूसरे विभाग से संबंधित है। शिविर के वार्डवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की। पूरे शिविर के दौरान अनुशासित रहकर लाइन में लग कर उन्होंने आवेदन फार्म लिए। आज के शिविर में निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम दिबेश सोलंकी, पार्षद श्री राघवेंद्र सिंह, श्रीमती फुलकुमारी मुरारी भट्ट द्वारा पी.एम. स्वनिधि योजना अंतर्गत अष्टमी देवी भट्ट व ममता को परिचय बोर्ड एवं 12 हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से राशन कार्ड का वितरण किया गया। शिविर में एन यू एल एम के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा 13 हितग्राहियों का प्रथम लोन 10 हजार का नया फॉर्म भरा गया है। शिविर में उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, पार्षद श्री सीनू राव, शहर के पाषर्दगण, जनप्रतिनिधिगण, निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी और वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
9 अगस्त को निगम कार्यालय में आयोजित होगा शिविर
9 अगस्त दिन शुक्रवार को निगम कार्यालय में वार्ड क्रमांक 18, 19, 20 एवं 21 के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन होगा। शिविर में वार्डवासी नल कनेक्शन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण, नलों में पानी नहीं आना, नालियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सडक़ों के गड्ढे पटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी, बल्ब, ट्यूब का बंद रहना, संपत्तिकर व अन्य करों की वसूली,आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, पीएम स्व निधि योजना, आधार कार्ड अपडेट, विवाह पंजीयन से संबंधित आवेदन कर सकते हैं। शिविर में महिला एवं बाल विकास, नजूल विभाग, खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जा रहे हैं। इससे संबंधित भी मांग एवं शिकायत के आवेदन लिए जा रहे हैं। इसी तरह जिला स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में नि:शुल्क बी पी, शुगर की जांच सहित मौसमी बीमारियों का इलाज एवं नि:शुल्क दवाइयों की सुविधा मिल रही है।
जनसमस्या निवारण के 10 शिविर में मिले 1975 आवेदन
1294 आवेदनों का हुआ निराकरण 681 प्रक्रियाधीन, जिसमें से 562 दूसरे विभागों से संबंधित
