पखांजुर। जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहत वृक्षारोपण के लिए महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों को नि:शुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है,इस कार्यक्रम के तहत बांदे के परलकोट पूर्व परिक्षेत्र के अंतर्गत अधिकारी विजय पटनायक के नेतृत्व में सुदूर अंचल जुनावार, पकुरकल, रेंगवाही आदि गाँव मे पहुंच कर ग्रामीण महिलाओं को आम, आँवला, पपीता, जाम (अमरूद), जामुन आदि पौधे वितरण किया गया है,इस दौरान पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है , एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण करने का उद्देश्य प्रकृति के प्रति तादात्मय स्थापित करना है। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिले में पौधरोपण किया जा रहा है। एक पेड़ माँ के नाम लगाने से नागरिकों में पौधे की सुरक्षा एवं देखरेख की भावना उत्पन्न होगी। पर्यावरण का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। इसी मंशा के साथ कार्य किया जा रहा है, यहाँ अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के लिए पौधा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशन में प्रदेश के सभी जिले, तहसील स्तर पर जोर शोर पर चलाये जा रहे है।
गाँव-गाँव में बांटे जा रहे नि:शुल्क पौधे

By
lochan Gupta
