रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार की रात से सोमवार के शाम तक बारिश नहीं हुई। लेकिन सोमवार को दिनभर धूप के बाद रात में एकाएक मौसम बदला और जमकर बारिश हुई। अब मंगलवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी और शाम पांच बजे से लगातार हल्की बारिश हो रही है। सोमवार रात में करीब 12 बजे से जोन-2 के कुछ क्षेत्र में बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई। गरज-चमक के चलते बिजली गुल हो गई। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, यह पहली बार नहीं है। बारिश के समय बिजली गुल होती रहती है। शहर में शाम ढलने के बाद एकाएक मौसम बदल गया। दिन भर तेज धूप लोगों को चुभने लगी थी। दोपहर में लोग इससे बचने के उपाय कर रहे थे, पर रात आठ बजे के बाद मौसम बदल गया। लोगों का यह भी मानना है की रुक-रुक कर बारिश होने से उमस बढ़ सकती है। जिले में 5 अगस्त तक की स्थिति में 548.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में जिले में 7.3 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। रायगढ़ तहसील में 700.3 मिली मीटर, पुसौर में 652.1, खरसिया में 497.2, घरघोड़ा में 513, तमनार में 491.4, लैलूंगा में 468.9, मुकडेगा में 537.2, धरमजयगढ़ में 434.3 छाल में 550.4 और कापू में 636 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।