जशपुर। बड़ी खबर जशपुर जिले के नारणपुरा से आ रही है। घरेलू कार्य से नारणपुर आ आई एक महिला का बीच सडक़ पर ही प्रसव हो गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने अस्पताल के लोगो को बुलाया और सडक़ पर ही नर्सों ने प्रसूति महिला का उपचार किया और फिर सडक़ से उसे अस्प्ताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक महिला नारणपुर से 2 किमी दूर टंगरतोली गांव की है।वह आज अपने 2 बच्चों के साथ किसी घरेलू कार्य से नारायनपुर आयी थी। वापस जाते वक़्त सपना ब्यूटी पार्लर के पास उसे अचानक प्रसव पीड़ा हुई और वही पर उसने बच्चे को जन्म दे दिया। स्थानीय निवासी राहुल बंग ने बताया कि उनके द्वारा तत्काल अस्प्ताल जाकर घटना की सूचना दी गयी।फिर वही पर अस्प्ताल के लोग आए फिर उपचार के बाद उसे अस्प्ताल ले जाया गया।
बीच सडक़ पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया

By
lochan Gupta
