रायगढ़। विमला देवी, ज्ञानचंद परिवार (विमला इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड भूपदेवपुर रायगढ़) की अभिनव पहल से बड़ी श्रद्धा से व्यापार क्षेत्र के प्रांगण में शिव परिवार मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसकी खुशी में आज पाँच अगस्त से 9 अगस्त तक पांच दिवसीय धार्मिक प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस धार्मिक अनुष्ठान में यज्ञाचार्य आचार्य नरेन्द्र नयन शास्त्री (ज्योतिषाचार्य भागवताचार्य, चांवल वाले बाबा सिलयारी धाम, कौशल प्रदेश) से पधारे हैं जो वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर प्राण-प्रतिष्ठा के संकल्प को पूरा करेंगे।
यह होगा कार्यक्रम
भगवान शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस पुनीत कार्यक्रम के अन्तर्गत आज पाँच अगस्त सोमवार, को श्रवण शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को सिलयारी से यात्रा प्रस्थान, पंचांग पूजन पुण्य वाचन, ब्राम्हणवरण गणेश स्थापना होगी व 6 अगस्त मंगलवार को श्रावण शुक्ल पक्ष द्वितीया वेदी स्थापना, वेदी पूजन, वास्तु पूजन, गायत्री पूजन, ध्वज पूजन, घण्टा पूजन,7 अगस्त बुधवार को श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया को शिव अन्नाधिवास, जलाभिषेक, वेदी पूजन, कलश अभिषेक, पंचामृताधिवास, नंदीपूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास व आठ अगस्त गुरुवार, श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्थी को वेदीपूजन, पार्वती जलाधिवास, अन्नाधिवास, शिव पार्वती, गणेश, नंदी, कार्तिक संध्याधिवास पूजन व इसी तरह आगामी 9 अगस्त शुक्रवार को श्रवण शुक्ल पक्ष पंचमी वेदी पूजन एवं शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा, हवन, सहस्त्रधारा, पूर्णाहुति, ब्राम्हण भोज, वेदी विसर्जन होगा। वहीं पूर्णाहुती प्रसादी भंडारा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा।
भव्यता देने में जुटे सदस्य
भगवान शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्यता देने में विमला देवी, ज्ञानचंद परिवार विमला इंफ्रास्ट्रक्चर इण्डिया प्रा. लिमिटेड भूपदेवपुर रायगढ़ के सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं।वहीं इस कार्यक्रम में आमंत्रित सभी श्रद्धालुओं को सपरिवार शामिल होने का अनुरोध किया गया है।
पाँच दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
विमला इंफ्रास्ट्रक्चर की अभिनव पहल
