पखांजुर। एआईकेकेएमएस ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन पशचात राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री, मुख्य सचिव, कलेक्टर, विधायक, संसद अदि के नाम पर समर्थन मुल्य सी-2+50 प्रतिशत मांग पर पखांजुर अनुविभागीय अधिकारी(रा.)कार्यालय में ज्ञापन सौपा।संगठन ब्लॉक अध्यक्ष अजित मिस्त्री, उपाध्यक्ष दिलिप विश्वास कोषाध्यक्ष महेश मण्डल आदि ने कहां है कि किसानों को फसल उत्पादन का लागत खर्च बहुत अधिक है। फसल बिक्री का बाजार भी पुंजीपति मालिक बड़े-बड़े उद्योगपतिओं के हाथों में नियंत्रित है।परिवारों की दैनिक जरूरतों की खर्च बैंक महाजन, समिति आदि लोन चुकाने के लिए फसलें मुल लागत खर्च से भी बहुत कम किमत में बेचने मजबूर है। देश का अन्नदाता कर्ज तले कुचले जा रहे है। यह बाजार व्यवस्था ही चंद वर्ष में लाखों किसानों ने कर्ज के बोझ ही अत्महत्या का कारण बने।ब्लॉक सचिव अनिमेष विश्वास,उपाध्यक्ष सुधिर मण्डल, सह सचिव जयंत सरकार आदि ने कहां है कि किसानों द्वारा उत्पादित तमाम फसलों को सामिनाथन कमिशन 2 अनुसार समस्त कृषि उत्पाद को ( रूस्क्क ) न्यूनतम समर्थन मूल्य सी-2+50 प्रतिशत फर्मूला अर्थात उत्पादन खर्चा का डेढ़ गुणा दर से फसलें खरीदने का गारंटी करने से ही देश के किसानों के साथ आम जनताओं के लिए सम्पूर्ण खाद्य सुरक्षा कि गारंटी कर देश के तमाम लोगों कि जान बचा सकते है।बाजारों में उद्योगपतियों की एकाधिकार को समाप्त करें और कृषि उपज का सम्पूर्ण व्यापार सरकार अपने हाथ में ले और एमएसपी गारंटी का कानून बनाए। बिजली बिल- 2023 रद्द करो, स्मार्ट मीटर स्कीम बन्द करो ,पूरे साल काम और पर्याप्त मजदूरी दो,किसानों और खेत मजदूरों को कर्ज मुक्त करो और पेंशन दो खाद, बीज जैसी कृषि उपयोगी चीजें सस्ती दर पर उपलब्ध कराओ।कृषि भूमि में फसल की वास्तविकता का नवीन नकसा खसरा बनाए एवं भूमि का पट्टा दे। कोचिया व्यापारी सुमन राय लगभग 8 करोड़ रुपये धोखाधड़ी का है। करोड़ रुपये बकाया है उसे जल्द भुगतान करें। रबी- खरीफ का समर्थन मूल्य पुरा-पुरा फसलें खरीद करें। किसानों का समस्त कर्जा माफ करें। खाद, बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्र 75 प्रतिशत अनुदान किसानों को दिया जाए। पांच एच.पी मोटर ,टी.सी लिफ्ट पयेंट में भ 75 प्रतिशत बिजली बिलों में अनुदान दे।,आपदा से क्षतिग्रस्त फसलों का लाभदायक मुआवजा दे।,स्टप डैम, लिफ्ट इरिगेशन, सार्वजनिक वोर खेतों में साल भर पानी दे। भूमिहीन किसानों को भूमि आवंटन, खेतिहार मजदूरों को सालभर मजदूरी दे। जंगली जानवर, आवारा मवेशिओं से क्षतिग्रस्त फसलो का मुवावजा और सुरक्षा दे। किसानों को बैंक खाते से आहरण राशि मांग अनुसार पुरा-पुरा राशि भुगतान करें। प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम दो बड़े-बड़े कोल्डस्टोरेज निर्माण करें। प्रत्येक पंचायत में खरीदी केन्द्र खोले और। हाट बाजार हेतु सप्ताह में 5 क्विंटल धान/मक्का नगद में खरिदे। फसल बीमा निजी कम्पनी को न देकर सर्वजनित कम्पनी को दे बीमा प्रिमियम सरकार 90 प्रतिशत किसानों से 10 त्नलिया जाए। कृषि ऋ ण एवं समर्थन मूल्य में फसल बिक्री का राशि प्राप्ति मे बैकों अलग एवं अधिक काउंटर खोले तहसील,अनुविभागीय अधिकारी (रा.) और निचली आदालतों पर गरीब परिवारों के लोगो का कानुनी मामलों में महिनों, वर्षों तक पेशि तारीख पे तारीख का सिद्धांत के बदले त्वरित समाधान किये जाए।