रायगढ़। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अघोर गुरु पीठ ग्राम बनोरा में आज सूबे के मुख्य मंत्री विष्णु देव साय सहित सूबे के वित्त मंत्री एवम विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने गुरु बाबा प्रियदर्शी राम जी का सानिध्य पाकर दर्शन कर आशीर्वाद हासिल किया।इसके पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव ने पूज्य अघोरश्वर की पूजा अर्चना करते हुए पुष्प अर्पित किए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश वासियों की खुशहाली के लिए मार्गदर्शन लेते हुए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गुरु भक्तो के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से ही देश के आठ राज्य एवम छत्तीशगढ़ के चौबीस जिलों से हजारों की संख्या में आए गुरु भक्तो ने आज बाबा प्रियदर्शी राम का दर्शन पाकर गुरु शिष्य परंपरा का पालन किया। ग्राम बनोरा में स्थित अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट ब्रम्हनिष्ठालय में बड़ी संख्या में रेल मार्ग वायु मार्ग बसों एवम निजी वाहनों से भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। बाबा प्रियदर्शी राम जी ने कतार बद्ध पुरुष महिलाओ को दर्शन दिया।देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है और श्रद्धालु भक्ति में डूबे हुए हैं। बनोरा में मौजूद आज गुरु भक्तो का उत्साह देखते बन रहा था। औघड़ संत प्रियदर्शी बाबाराम द्वारा स्थापित अघोर गुरुपीठ ब्रम्हानिष्ठालय में हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी श्रद्धा एवम धूमधाम के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। अघोर गुरु पीठ ब्रम्ह निष्ठालय की आज फूलो से विशेष साजो सज्जा की गई। प्रात: 6.30 बजे से शक्तिध्वज पूजन के बाद 7.00 बजे से सफल योनी पाठ सम्पन्न हुआ इसके बाद 8.00 बजे बाबा प्रियदर्शी राम द्वारा द्वारा अपने गुरु पूज्य अघोरेश्वर की चरण पादुका का पूजन किया गया।उसके बाद हवन एवम सामूहिक आरती की गई। 8.30 बजे से प्रारंभ गुरु गीता का सामूहिक पाठ 9.00 बजे तक चलता रहा । इसके बाद बाबा प्रियदर्शी राम ने भारी संख्या में पहुंचे कतार बद्ध गुरु भक्तो को दर्शन दिए। अपराह्न गुरु भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया 5 बजे से गुरुदेव प्रियदर्शी के श्रीमुख से आशीर्वचन का लाभ लिया।
गुरु पूर्णिमा पर 108 श्री बाबा सत्यनारायण धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
सीएम विष्णुदेव साय व वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मत्था टेक कर की पूजा-अर्चनामुख्यमंत्री ने देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना
रायगढ़। गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर आज सत्यनारायण बाबा धाम में ।
गुरु पूर्णिमा पर्व को बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। पावन इस पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी व उनके साथ अनेक विशिष्टगण भी आज शाम चार बजे बनोरा आश्रम से पूजा – अर्चना कर सीधे राज्य प्रसिद्ध श्री श्री 108 श्री बाबा सत्यनारायण धाम पहुँचे और विधिवत भगवान भोलेनाथ और तपोनिष्ठ बाबा सत्यनारायण की पूजा – अर्चना कर मत्था टेके और देश व प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की । वहीं उनके साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी विधिवत पूजा – अर्चना कर महाआरती किए व भगवान भोलेनाथ व बाबा के श्री चरणों में श्रद्धा का महाप्रसाद अर्पित कर श्रद्धा से शीश झुकाए व गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी।
सुबह से लगा रहा श्रद्धालुओं का रेला
बाबा सत्यनारायण धाम में आज गुरु पूर्णिमा पर्व की खुशी हर श्रद्धालुओं की आँखों में झलकी रही थी। सुबह से रात तक दूर – दराज से श्रद्धालुगण भगवान भोलेनाथ व बाबा सत्यनारायण का दर्शन – पूजन करने पहुंचे और कतार में लग अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे। शनै: – शैन: सभी ने पूजा आराधना व महाआरती की व बाबा धाम परिसर भगवान भोलेनाथ और बाबा सत्यनारायण के जय – जयकारे से गूंजित हो गया।
साढ़े चार बजे पहुंचे सीएम
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी व उनके साथ अन्य विशिष्टगण भी बाबा सत्यनारायण धाम ठीक चार बजे हाईसेक्युरिटी के साथ पहुँचे और सीधे मंदिर पहुँचकर भगवान भोलेनाथ व बाबा सत्यनारायण का दर्शन कर पूजा – अर्चना कर महाआरती किए। वहीं बाबा सत्यनारायण धाम ट्रस्ट के पदाधिकारी बाबा सत्यनारायण की माताजी हंसमती देवी, मुकेश शर्मा, रमेश बेहरा, नीरज चंदेल अशोक लांबा व बाबा धाम के पंडित जी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व वित्त मंत्री ओपी चौधरी को जलाभिषेक व पूजन करवाया। साथ ही ध्यान मग्न बाबा सत्यनारायण का दर्शन – पूजन कर व प्रसाद ग्रहण कर उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन करते हुए रवाना हुए।वहीं इस अवसर पर कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसडीएम प्रवीण तिवारी, सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव व शहर के गणमान्य नागरिकों में गुरुपाल सिंह भल्ला, डिग्री लाल साहू, महेश साहू, मनीष शर्मा, विवेक रंजन सिंहा, ज्ञानू गौतम, सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
पुलिस के जवान रहे सजग
आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बाबा सत्यनारायण धाम आगमन पर मुख्य सडक़ से बाबा धाम मंदिर परिसर तक पुलिस विभाग की टीम बेहद सजग रही ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसी तरह ट्रैफिक पुलिस के जवान भी अपने दायित्वों के प्रति तटस्थ रहे।
आज सावन का पहला सोम में विशेष आराधना
बाबा सत्यनारायण धाम ट्रस्ट के पदाधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि आज सावन सोमवार के पहले दिन बाबा सत्यनारायण धाम में भगवान भोलेनाथ जी की मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक पूजन व रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी में सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं।वहीं दूर – दराज आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतें ना हो। इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। वहीं सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।वहीं भजन कीर्तन मंडली के सदस्यगण रात में भजन – कीर्तन की प्रस्तुति देंगे। वहीं इस बार सावन माह में पाँच सोमवार है और हर सोमवार को भगवान भोलेनाथ जी की विशेष पूजा – अर्चना होगी।
सुबह से रात तक बंटा महाप्रसाद
गुरु पूर्णिमा पर्व की खुशी में आज बाबा सत्यनारायण धाम कोसमनारा में दर्शन – पूजा करने आए श्रद्धालुओं के लिए सुबह से रात तक गुरु का महाप्रसाद बंटा। वहीं बाबा सत्यनारायण धाम ट्रस्ट के पदाधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि सुबह सात बजे पूजा अर्चना व महाआरती हुई इसके पश्चात दिन भर महाप्रसाद का वितरण किया गया व रात्रि 8 बजे ध्यान से बाहर आएंगे फिर मंत्रोच्चार के साथ महाआरती इसके बाद सभी भक्तगणों को बाबा जी ने अपने हाथों से तिलक लगाकर आशीर्वाद देंगे। इसी तरह श्रद्धालु महेश यादव ने बताया कि रात में भी श्रद्धालुओं को हलवा, जलेबी, खीर- पूडी प्रसाद व भोजन की व्यवस्था की गई है। जिसमें प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुगण पुण्य के भागी बनेंगे । वहीं शाम से रात तक भजन – कीर्तन मंडली के अलग – अलग सदस्यगण मधुर भजन की प्रस्तुति देंगे। जिसका उपस्थित श्रद्धालु आनंद लेंगे।
आध्यात्मिक मूल्यों एवं संस्कारों की पाठशाला है अघोर गुरु पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा
सूबे के मुख्या विष्णु देव साय एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कतार बद्ध होकर बाबा प्रियदर्शी राम के दर्शन कर गुरु शिष्य परंपरा का पालन करते हुए सनातन धर्म निभाया। गुरु दर्शन के पश्चात भक्तो के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया तत्पश्चात अघोरेश्वर भगवान विधा मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वृक्षा रोपण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परिसर में करंज का पौधा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने नीम का पौधा तथा पूर्व विधायक विजय अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी पौधरोपण किया गया। आध्यात्मिक मूल्यों एवं संस्कारों की पाठशाला के रूप में अघोर गुरु पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा का नाम विख्यात है। अघोरेश्वर भगवान राम विधा मंदिर में वृक्षा रोपण के दौरान पुरखो का नाम पर वृक्षा रोपण हेतु सरकार की योजना हेतु प्रदेश स्तर पर जमीन देने का बाबा प्रियदर्शी ने साय सरकार को सुझाव दिया। जिस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वित्त मंत्री से चर्चा की। पुरखो के नाम पर वृक्ष लगाने से हर व्यक्ति का वृक्षों से भावनात्मक लगाव रहेगा और वृक्षों की सही तरीके में देख देख होगी।
अघोर गुरु पीठ ब्रम्हनिष्ठालय ने दिलाया गुरु प्रदेश का गौरव
देश भर के विभिन्न राज्यों सहित छत्तीशगढ के विभिन्न जिलों से आए गुरु भक्तो ने गुरु पूर्णिमा पर आज बाबा प्रियदर्शी के चरण रज को माथे में लगाया। देश के विभिन्न राज्यों झारखंड, बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र,दिल्ली, गुजरात, सहित छत्तीसगढ़ के कवर्धा, कांकेर, कोरबा, कोरिया, जशपुर, जांजगीर-चाम्पा, मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर, शक्ति,सारंगढ़-बिलाईगढ़, दन्तेवाड़ा, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ, रायपुर, सरगुजा, बलौदाबाजार, बालोद, बेमेतरा, कोंडागाँव, नारायणपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही,से हजारों की संख्या में आए गुरु भक्तो ने कतार बद्ध होकर अपने गुरु बाबा प्रियदर्शी राम जी का सानिध्य हासिल किया। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा से आज छत्तीसगढ़ प्रदेश का गुरु प्रदेश बनने का गौरव हासिल हुआ।
185 लोगों ने संभाली प्रसाद व्यवस्था
गुरु पूर्णिमा उत्सव के दौरान प्रसाद एवम भोजन वितरण की व्यवस्था डभरा से आई 185 लोगो की टीम ने संभाली। बनोरा ट्रस्ट की शाखा डभरा से जुड़े मनीष अग्रवाल एवम सुभाष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डभरा से आई 185 लोगो की टीम ने गुरु दर्शन के लिए गुरु भक्तो को प्रात: 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक एवम अपराह्न 11.30 बजे से 4 बजे तक भोजन वितरण किया गया। पिछले एक दशक से डभरा की यह टीम भोजन वितरण की व्यवस्था संभाल रही है।
सत्संग सुनने जुटी हजारों की भीड़
अपरान्ह 5 बजे बाबा प्रियदर्शी राम के सत्संग के सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी रही। बाबा के सत्संग से क्षेत्र मे बदलाव की बयार बहने लगी है। बाबा जी से प्रेरणा पाकर बहुत से लोगो ने मानव सेवा को माधव सेवा मानकर आत्मसात किया है।
प्रबंधन ने किया आभार व्यक्त
प्रबंधन की ओर से त्यागी जी ने गुरु भक्तो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा गुरु पूर्णिमा में आप सभी ने बहुत धैर्य से गुरु दर्शन करते हुए मार्गदर्शन हासिल किया है। गुरु पूर्णिमा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगो का आभार व्यक्त किया गया।