रायगढ़। निकाय चुनाव नजदीक आते ही उम्मीदवारो में टिकट की होड़ लगी है। वार्डो के आरक्षण के बाद रोज नए नए चेहरे सामने आरहे है। इसी बीच वार्ड नं. 21 बेलादुला से प्रतीक अग्रवाल ने चुनाव लडऩे की मंशा जाहिर की है। प्रतीक अग्रवाल भारती जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है एवं वे अपने सौम्य छबि के लिए जाने जाते है। इस बार उनका वार्ड नं. 21 सामान्य हुआ है। प्रतीक की वार्ड में अच्छी पैठ है वार्ड के विकास के लिए इस बार प्रतीक आगे आये है। प्रतीक की इस वार्ड से दावेदारी को दमदार माना जा रहा है। क्षेत्र की जनता भी चाहती है कि वे चुनाव लड़े अगर भाजपा इस युवा को मौका देती है तो नि:संदेह प्रतीक अग्रवाल एक अच्छे जनप्रतिनि के रुप में उभरेंगे।
वार्ड नं. 21 से प्रतीक अग्रवाल ने ताल ठोकी

By
lochan Gupta
