रायगढ़। कोतरारोड़ पुलिस द्वारा वाहनों की जांच के दौरान एक पिकअप वाहन को अवैध कबाड़ के साथ गिरफ्तार कर करवाई किया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर में कोतरारोड थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के पिकअप वाहन में लोहे छड़ के टुकड़े अवैध कबाड़ को धनागर की ओर से रायगढ़ लाया जा रहा है। जिससे पुलिस टीम कोसमनारा तिराहा पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू किया गया। इस दौरान सफेद रंग के पिकअप क्रमांक सीजी 13 ए.आर.- 5781 को रोककर जांच किया गया और चालक से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम राजेश गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता 42 वर्ष निवासी गढउमरिया थाना जूटमिल का रहने वाला बताया। साथ ही जब वाहन में लोड लोहे के कबाड़ के संबंध में पूछताछ कर कागजात की मांग करने पर उसके पास कोई कागजात नहीं था। जिससे पुलिस टीम द्वारा वाहन में रखी संपत्ति चोरी के होने के संदेह पर जप्ती कर कबाड़ का वजन कराया गया, जिसमें करीब 1 टन कबाड़ कीमती- 20,000 पाया गया। जिससे पुलिस ने अवैध कबाड के साथ पिकअप वाहन (जुमला कीमती-4,20,000) को जब्त कर वाहन चालक राजेश गुप्ता को धारा 35(क),(ड) बीएनएसएस 303(2) के तहत कार्यवाही की गई है।
अवैध कबाड़ से भरी पिकअप पकड़ाई

By
lochan Gupta