धरमजयगढ। कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन बंटवारे की बात को लेकर चचेरे भाई द्वारा अपने साथियों के साथ छोटे भाई से मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में कापू पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 294, 3(5), एवं धारा 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि जलडेगा में रहकर खेती किसानी का काम करता हूं। बीते 4 जुलाई को करीब 09.30 बजे रात्रि में मेरा चचेरा भाई मनोज राठिया हमारे घर के सामने में आकर मेरे को जमीन हिस्सा बटवारा में जमीन कम दिये हो फिर से जमीन बटवारा करो कहा। जिस पर मेरे द्वारा अभी रात्रि में जमीन कैसे बटवारा करेंगे कहने पर मनोज राठिया ने सार्वजनिक स्थान पर गालियां दिया। जिसे सुनकर गबल राठिया,अनुज राठिया ग्राम जलडेगा भी मेरे पास आए और मेरे हाथ पैर को पकड़ कर रखे थे। इस दौरान गबल राठिया ने टंगिया से के बेंट से मारपीट किया।



