रायगढ़। शहर के सिंध समाज के मृदुभाषी व्यक्ति अधिवक्ता व लेखक कमल अंबानी को अखिल भारतीय सिंधी समाज ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। वहीं अधिवक्ता श्री अम्बवानी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत देश की सिंधी समाज की सबसे सक्रिय संस्था अखिल भारतीय सिंधी समाज (रजि.) नई दिल्ली के गोवा में सम्पन्न राष्ट्रीय सम्मेलन की साधारण सभा में त्रिलोक दीपानी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था, राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें राष्ट्रीय संरक्षक, सलाहकार, एवं पदाधिकारियों में महासचिव पद पर आनंद सबधाणी एवं कोषाध्यक्ष नील कुमार बच्चानी एवं अ.भा. महिला सिंधी समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा राजपाल घोषित की गई। उन्होंने बताया कि यह संस्था विगत 60 वर्ष से निरंतर समाज सेवा के उल्लेखनीय कार्य करती रही है, सिंधी समाज की यह एकमात्र संस्था है जो कि नई दिल्ली में रजिस्टर्ड है, उक्त संस्था के नाम ‘अखिल भारतीय सिंधी समाज’ नई दिल्ली का नाम भी कापी राईट कानून के अंतर्गत ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड है जिससे उक्त संस्था के मिलेजुले नाम का कोई अन्य उपयोग नहीं कर सकता है, यह संस्था सिंधी समाज को एकता एवं शासन से हक दिलवाने का हमेशा प्रयास करती रहती है एवं कई समाज हित के उल्लेखनीय कार्य किये है।वहीं अधिवक्ता व लेखक कमल अंबानी के सामाजिक इस प्रतिष्ठित पद पर मनोनयन होने से शहर व जिले के सिंधी समाज के लोगों में व शहरवासियों में अत्यंत हर्षित हैं और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं मिल रही है।