रायगढ़। सोमवार सुबह केलो नदी में एक युवक का शव मिला है। जूटमिल थाना क्षेत्र के डुमरमुड़ा गांव निवासी राकेश चौहान (34) 19 अक्टूबर को घर में किसी से बिना बताए कहीं चला गया था। रात तक वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने आसपास खोजबीन की।
सुबह घर नहीं आने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच सोमवार सुबह 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि केलो नदी के कलमी घाट पर एक युवक की लाश मिली है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकालवाया। सुबह जब पास के गांव के लोगों को कलमी घाट केलो नदी में शव मिलने की जानकारी मिली तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालने के बाद उसकी पहचान की। पुलिस ने उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस मामले में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि, शव की शिनाख्त राकेश चौहान के रूप में हुई है। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
केलो नदी में मिला युवक का शव
परिजनों ने दो दिन पहले दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
