रायगढ़।। एक ही बाइक में सवार होकर भाई-बहन अपने घर लौट रहे थे, इस दौरान ट्रक ने इनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे महिला बाइक से सडक़ में गिरी तो वाहन ने उसे रौंदते हुए निकल गई। जिसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा चक्काजाम कर दिया गया, जो देर रात तक चलता रहा।
जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ढोरम निवासी कुंती पटेल (35 वर्ष) गुरुवार को सुबह अपने भाई के साथ बाइक में बैठकर धरमजयगढ़ से अपने गांव आ रही थी। इस दौरान दोनों भाई-बहन दोपहर करीब 11.30 बजे के आसपास ग्राम फगुरम के पास पहुंचे थे कि पिछे से तेज गति से आ रही एक ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे महिला बाइक से नीचे गिर गई, और उसका भाई बाइक सहित दूर गिर गया। जिससे महिला वाहन के चपेट में आने उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही उसके भाई को हल्की चोट आई है। वहीं बताया जा रहा है कि दुर्घटनाकारित वाहन चालक हादसा के बाद वाहन को उसी रफ्तार से लेकर निकल गया, जिससे अभी तक वह पुलिस पकड़ से बाहर है। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के बड़ी संख्या में लोग जुट गए और घटना की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दिया। जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सुबह से चल रहा चक्काजाम
वहीं सडक़ हादसे में महिला की मौत होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गए और मृतिका के शव को सडक़ में रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया। ऐसे में कोई अप्रीय घटना न हो, इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस बल मौके पर मौजूद है। वहीं इस संबंध में घरघोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण देर रात तक चक्काजाम करते रहे।
घटनाकारित वाहन की तलाश शुरू
हादसे के बाद मौके से घटना कारित वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। जिससे अभी तक गाड़ी के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है, जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि उक्त वाहन व चालक की जल्द पतासाजी की जाए, साथ ही मृतिका के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। ऐसे में पुलिस ग्रामीणों को समझाईश देने देर रात तक घटना स्थल पर डटी रही।
महिला ने फांसी लगाकर दी जान
रायगढ़। एक महिला खुदकुशी की नियत से फांसी लगा रही थी, लेकिन उसी समय परिजनों के पहुंच जाने से उसे पकड़ लिया गया, लेकिन तब तक उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी। जिससे उपचार के दौरान मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई है। जिससे पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अवरईमुड़ा निवासी प्रेम शिला पति कृष्णा यादव 38 साल ने खुदकुशी की नियत से फांसी लगा ली है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव में दो दिन पहले रथ यात्रा की तैयारियां चल रही थी इस बीच वह भी घर मे दैनिक दिनचर्या का काम करने के बाद खाना पीना की। इसके बाद घर के पीछे बाड़ी में उसकी अमरूद के पेंड पर फांसी लगा ली। हालांकि कुछ ही देर बाद किसी कार्य से जब परिजन बाड़ी की ओर गए तो उसे देख तत्काल शोर मचाते हुए उसे पकड़ लिया और उसे उतारकर तत्काल उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया। ऐसे मेें उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा है, लेकिन गुुरुवार को सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार भाई-बहन
महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
