रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर 2005 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अफसर राजेश सुकुमार टोप्पो को प्रमोट करके जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने यह आदेश जारी किया है। ताजा सरकारी आदेश में टोप्पो का वेतन बढ़ाने, उन्हें पदोन्नत करने की बात लिखी है। बता दें कि कांग्रेस सरकार में टोप्पो को अहम विभागों से दूर रखा गया था। प्रमोशन रोक दिया गया था, यहां तक की इनके खिलाफ स्नढ्ढक्र करवाई गई थी।
जल्द आएगी ट्रांसफर लिस्ट
सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में तबादलों का दौर शुरू होगा। चर्चा यह भी है कि कांग्रेस सरकार में जिन अधिकारियों ने लीक से हटकर बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं को परेशान किया, कांग्रेस नेताओं के करीबी बनकर रहे, ऐसे अफसरों पर गाज गिरेगी। भाजपा के पिछले शासनकाल के बाद विभागीय वनवास काट रहे अफसरों के कद बढ़ेंगे।
आईएएस राजेश सुकुमार को मिला प्रमोशन
जल संसाधन विभाग के बने सचिव बने
