रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा-कांग्रेस सहित 16 पार्टियां मैदान में हैं। 46 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिनमें 30 निर्दलीय हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं 14 मुस्लिम प्रत्याशी भी हैं। उप चुनाव में नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी। 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को परिणाम की घोषणा होगी।
वोटिंग के दिन छुट्टी का ऐलान
वहीं वोटिंग के दिन छुट्टी का ऐलान किया गया है। 13 नवंबर को मतदान होगा। इस दिन रायपुर दक्षिण इलाके के स्कूल बंद रहेंगे। अधिकांश स्कूलों में ही पोलिंग बूथ बनाए जाते हैं। जिला प्रशासन ने कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर भी आदेश जारी किया है। रायपुर दक्षिण में कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51-रायपुर नगर दक्षिण के मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हैं, उनकी छुट्टी रहेगी।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव : बीजेपी-कांग्रेस सहित 16 पार्टियां मैदान में
30 निर्दलियों ने भी भरा नामांकन
