रायगढ़। जिले में एक बार फिर बिजली विभाग की कार्रवाई देखने तो मिलेगी। इस बार उन उपभोक्ताओं का बिजली लाइन काट दी जाएगी, जिसका 10 हजार से अधिक का बिल का भुगतान नहीं हुआ है। इसके लिए बाहर से आई टीम मंगलवार को कार्रवाई करेगी। शहर में कई ऐसे उपभोक्ता हैं, जो नियमित रूप से बिजली का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन बिजली बिल जमा नहीं कर रहे। ऐसे उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के लिए विभाग तैयार है। आज 10 हजार रुपए से अधिक के बकायादार विद्युत उपभोक्ताओं की जांच कर बिजली लाइन काटी गई। इस कार्रवाई के लिए बकायदा दूसरे जिले से लगभग 12 टीमें आने की जानकारी है। इसमें जेई, 2 लाईन मेन के साथ अन्य कर्मचारी शामिल होंगे। ज्ञात रहे कि बिजली विभाग ने इससे पहले दिसबंर माह में इस तरह की कार्रवाई की थी। जिसमें दो दिनों में 298 बकायादारों का कनेक्शन काटा गया था। इसमें पहले दिन 174 और दूसरे दिन 124 लोगों की लाइन कटी थी। जिसके 153 लोगों से 37 लाख की वसूली की गई थी। वहीं बाद में अन्य कुछ उपभोक्ताओं ने बिजली का बकाया बिल जमा किया। बिजली विभाग के जोन 1 के ईई आरके राव ने बताया कि 10 हजार रुपए से अधिक का बिजली बिल बकायेदारों की सूची में 1 हजार से अधिक लोग हैं। मंगलवार को बाहर से टीम आकर जांच करेगी और बकायादारों का विद्युत विच्छेदन का कार्य किया जाएगा। इससे पहले जिन लोगों ने लाईन काटने के बाद बिना बिल पटाए फिर से बिजली उपयोग करते पाए गए थे, उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



