रायगढ़। जिला मुख्यालय में बीते दिनों कोतरा रोड थाने के अलावा सिटी कोतवाली पुलिस ने बाईक चोरी के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की मोटर सायकल भी बरामद की है। इसके बावजूद भी शहर में बाईक चोरी की घटना थमने का नाम नही ले रही है। अज्ञात चोरों के द्वारा एक बार फिर से शहीद चौक के पास एक मोटर सायकल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांटाझरिया निवासी नंदलाल यादव सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह आटो चलाने का काम करता है। 30 जून की सुबह 8 बजे वह अपने नाम से पंजीकृत पैशन प्रो मोटर सायकल को शहीद चौक के पास स्थित आंचल साड़ी दुकान के सामने खडी कर हैंण्डल लॉक करके शहर में आटो चलाने गया हुआ था। जब वह रात करीब 10 बजे वापस पहुंचा तब उसने देखा कि जिस जगह उसने अपनी मोटर सायकल को खड़ी किया था वह मोटर सायकल उस जगह से नदारद थी। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद उसकी मोटर सायकल का कहीं पता न ही चला।
अज्ञात चोर के द्वारा उसकी मोटर सायकल की चोरी कर ली गई। पीडि़त आटो चालक ने आज इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पीडि़त की रिपोर्ट के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
जिला मुख्यालय में बाईक चोरों का आतंक, शहीद चौक से बाइक पार
