धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल, जिसे पीएम श्री योजना में शामिल किया गया है, में पढऩे वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए जाने के बावजूद उस मार्ग पर यात्री बसों का परिचालन जारी है। जिसके कारण इस रोड पर हर रोज जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इसके अलावा भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने के लिए इस मार्ग पर बेरीकेड लगाए जाने के बाद भी स्कूल समय में सुबह से शाम तक यात्री बसें बेधडक़ चल रही हैं। ऐसे में स्कूल के बच्चों और पालकों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को लेकर बच्चों के पालकगण अक्रोशित भी हैं।
बता दें कि हाल ही में स्थानीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने इस मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन बंद करने की मांग प्रशासन से की थी। जिस पर एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से उस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर उसके अनुपालन की जिम्मेदारी पुलिस एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी धरमजयगढ़ को दी गई है। इस आदेश के अनुपालन में उस मार्ग पर कई बेरिकेड्स लगाए गए हैं। लेकिन इसके बाद भी प्रतिबंधित मार्ग पर बसें बेधडक़ दौड़ रही हैं। उल्लेखनीय है कि भारी वाहनों के लिए अलग रास्ते का विकल्प मौजूद होने के बाद भी स्कूल मार्ग पर बसों का बेखौफ परिचालन के पीछे किसी संभावित गठजोड़ की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बहरहाल, धरमजयगढ़ नगर में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल मार्ग पर बसों के चलने से होने वाली परेशानियों को लेकर पालकों में आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि सिस्टम के फेल होने के कई मामले में समस्या निवारण का जिम्मा नागरिकों ने उठाया है। ऐसी स्थिति निर्मित होने पर प्रतिकूल परिणाम की आशंका बनी रहती है और प्रशासन की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उम्मीद है कि पालकों की ओर से स्थिति अनुसार किसी भी तरह की कवायद किए जाने से पहले स्थानीय प्रशासन के जि़म्मेदार इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे।
प्रतिबंधित मार्ग पर बेधडक़ दौड़ रही बसें
स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़
