रायपुर। राजधानी रायपुर में बांग्लादेश से लाई गई अफीम जब्त की गई है। इसे तस्कर शहर के बड़े होटलों और क्लब में सप्लाई करता था। आरोपी पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश से अफीम लेकर आता था। उसके पास से 3 किलो 200 ग्राम अफीम और 3 लाख 23 हजार कैश जब्त किया गया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि श्याम नगर स्थित गुरुनानक चौक के पास एक युवक अफीम रखा हुआ है। जिसे वो बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस की टीम ने आरोपी सुंदर सिंह को घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान बैग से अफीम मिला।
पश्चिम बंगाल से लाया था बांग्लादेशी अफीम
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि यह अफीम पश्चिम बंगाल से आरोपी ट्रक में लेकर आया था। अफीम की कुछ मात्रा को उसने ट्रक ड्राइवर को भी बेचा है। इसके अलावा शहर के कुछ बड़े होटलों और ढाबों में भी वह अफीम की सप्लाई करता था। बताया जा रहा है कि अफीम बांग्लादेश से मंगवाई जाती है। जिसे छोटे-छोटे ग्रुप में तस्कर देश के अन्य इलाकों में भेजते हैं।
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
बताया जा रहा है, आरोपी फरवरी 2024 में अफीम बेचते गिरफ्तार हुआ था। आरोपी मामले में कुछ महीने जेल पर था। जेल से बाहर आकर फिर अफीम बेचने का धंधा शुरू कर दिया।
रायपुर में बांग्लादेशी अफीम जब्त
बड़े होटलों और क्लबों में सप्लाई करता था तस्कर, 3 किलो अफीम और 3 लाख कैश बरामद
