रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक युवक को नशीली टेबलेट बेचते गिरफ्तार किया है। एक हॉस्पिटल के पास नशीली टेबलेट के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस को इस बात की भनक लग गई। आरोपी के पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई है। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। दरअसल, सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि निजी अस्पताल के पास एक युवक स्कूटी में सवार है। वो कुछ लोगों से बातचीत कर रहा है। उसके पास नशीली टेबलेट है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पंचम छतर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
नारकोटिक्स एक्ट में एक्शन
आरोपी पंचम छतर के पास कुल 410 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाइट्रोजन बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। जब्त टेबलेट की कीमत करीब 1 लाख रुपए है। आरोपी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
नशीली टेबलेट बेचने के लिए ग्राहक करते युवक गिरफ्तार
