रायगढ़। धोबी समाज के अधिवेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि धोबी समाज अब उपेक्षित नहीं रहेगा और समाज का कोई भी काम नहीं रुकेगा। उन्होंने समाज की बेरोजगारी दूर करने के लिए अपने पैतृक व्यवसाय पर ध्यान देने और आधुनिकता की ओर बढक़र ड्राई क्लीनर्स खोलने की बात कही। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने मोदीनगर में भव्य सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की और प्रथम चरण में 20 लाख रुपये स्वीकृत करने की बात कही। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने भवन के लिए भूमि आवंटन भी शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने समाज के होनहार बालक जो कौन बनेगा करोड़पति में भाग लिए थे उन्हें 25000 राजकीय पुरस्कार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिलवाने की बात कही। इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया ने धोबी समाज को संपूर्ण भारतवर्ष में अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए लोकसभा में आवाज बुलंद करने की बात कही। सांसद ने समाज के भवन के लिए आवश्यक राशि सांसद निधि से स्वीकृत करने की घोषणा। कार्यक्रम में पदम श्री रामलाल बरेठ संहित सभी अतिथियों का परंपरागत रजक ताज धोबी पगड़ी से नवाज कर अभिनंदन किया गया।
समाज के अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज को पैतृक व्यवसाय अपनाने के लिए अपने ड्राईक्लीन का प्रशिक्षण देने की बात कही और इसमें समाज के युवाओं को आगे आने का आव्हान किया। अधिवेशन का संचालन धर्मेंद्र बरेठ कर रहे थे, आभार प्रदर्शन समाज के रायगढ़ अध्यक्ष अवधेश कुमार सोन ने किया। उन्होंने समाज के प्रादेशिक पदाधिकारी के द्वारा रायगढ़ समाज के लिए ध्यान देने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए आभार माना।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग नेता बालक राम पटेल, नेताप्रतिपक्ष नगर निगम रायगढ़ श्रीमती पूनम सोलंकी, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार बैठा, उड़ीसा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार सेठ, दुर्ग जिला अध्यक्ष गोपाल निर्मलकर, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष चैतराम निर्मलकर, विष्णु निर्मलकर, युवा प्रदेश अध्यक्ष रोशन निर्मलकर, जांजगीर जिला युवा अध्यक्ष ललित बरेट, कोरबा संरक्षक कंगालू राम बरेठ, प्रवक्ता साहब राम बरेट, संजीत बरेट, सोनू बरेट, फलेश्वर बरेट, पार्षद चंद्रमणि बरेट, रायपुर जिला के पदाधिकारी मंसाराम निर्मलकर, हरिश्चंद्र निर्मलकर, भोजराम निर्मलकर, जिधन निर्मलकर, बिलासपुर जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर, युवा जिला अध्यक्ष प्रभात सोनक्षत्र, दिनेश चौधरी, श्रीमती लक्ष्मीन बरेट, सुरेश सोन, अमृतलाल बरेट, भागबली निर्मलकर, आरसी सोनवानी, सारंगढ़ पार्षद रामचरण कर्स, पीयूष निर्मलकर जांजगीर, बलौदा बाजार युवा जिला अध्यक्ष शेखर निर्मलकर, अग्नि निर्मलकर, हरिराम निर्मलकर बलौदा बाजार आदि अनेक पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरूष उपस्थित रहे।
मोदीनगर में बनेगा भव्य सामुदायिक भवन : ओपी चौधरी
धोबी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए वित्त मंत्री
