रायगढ़। सूबे के वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी ने विधान सभा रायगढ़ के तहत आने वाले नगर निगम रायगढ़ के लिए जीवर्धन चौहान को महापौर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अपनी दुकान पर चाय बनाते वीडियो जारी किया। महापौर का प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी आज जीवर्धन चौहान अपनी टपरी नुमा दुकान पहुंचे और चाय बनाकर बेची। सोशल मंच में जारी संदेश के साथ वीडियो जारी करते हुए ओपी ने कहा भाजपा ने चाय बेचने वाले, 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान जी को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है।

वित्त मंत्री ओपी ने आज सोशल मंच से कांग्रेस द्वारा जारी सूची में बरमकेला नगर पंचायत की महिला सीट पर पुरुष मनोहर नायक उम्मीदवार घोषित करने पर टाइपिंग एरर है। भूपेश बघेल एवं सचिन पायलट को सलाह देते हुए कहा अगर यह टाइपिंग एरर होगा तो कृपया सुधार कर लेवे।

खरसिया नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी कमल गर्ग सहित 18 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होकर विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी ने कहा आज जनसमूह का उत्साह से यह स्पष्ट है कि भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल है भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल होगी।

विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मंच में जारी वीडियो के जरिए बताया कि नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित भारत पर्व 2025 में छत्तीसगढ़ की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी।छत्तीसगढ़ की झांकी में राज्य की समृद्ध, जनजातीय परंपराओं और रामनामी समुदाय की विशिष्ट झलक प्रस्तुत की गई है।झांकी में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर, पारंपरिक लोक जीवन, और रामनामी समुदाय की अनोखी पहचान को खूबसूरती से दर्शाया गया है। रामनामी समुदाय जो भगवान श्रीराम के प्रति अपनी अनन्य भक्ति के लिए जाना जाता है, झांकी के मुख्य आकर्षण रहे।



