रायगढ़। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए यानि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा ग्रुप ए क्लास वन पेटेंट आफि़सर की अलग अलग संकायों के लिए ली गई परीक्षा की परिणाम बीते सोलह जून को जारी किये गये, ये सभी आफि़सर केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अधीन होते हैं, परीक्षा परिणामों पर ग़ौर करें तो रायगढ़ के अमन श्रीवास्तव ने सभी संकायों को मिलाकर आल इंडिया में आठवीं रैंक और अपने बायो मेडिकल इंजीनियरिंग संकाय में ऑल इंडिया वन रैंक हासिल करके ना केवल रायगढ़ बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।
प्रतिभा से लबरेज है अमन
होनहार अमन श्रीवास्तव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कार्मेल कान्वेंट स्कूल से और हायर सेकेण्डरी स्तर की शिक्षा ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ से हासिल की है, इसके अलावा इन्होंने ने रायपुर स्थित राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान से बायो मेडिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की, बचपन से ही मेधावी रहे अमन श्रीवास्तव बेहद व्यवहारकुशल और संस्कारिक हैं। प्रतिभावान अमन अपनी इस सफ़लता के बाद संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी की तैयारी में लगे हैं। अमन के पिता रवि श्रीवास्तव रायगढ़ के छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में अधिकारी हैं और उनकी मां सरिता श्रीवास्तव उत्तरप्रदेश में सरकारी सेवा से जुड़ी रहीं, लेकिन पारिवारिक दायित्वों की वजह से उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था, अब वे गृहणी हैं। अमन की इस बड़ी सफलता पर सभी शुभचिंतकों और पारिवारिक सदस्यों ने शुभकामनाएं दी हैं।
अमन श्रीवास्तव ने किया रायगढ़ को गौरवान्वित
एनटीए की इम्तिहान में मिला ऑल इंडिया आठवां रैंक
