रायपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले नागपुर-कोलकाता नेशनल हाईवे पर पेट्रोलियम टैंकर ने बाइक सवार को कुचल दिया है। हादसा इतना भयानक था कि टैंकर का टायर उसके कंधे के गुजर गया। जिससे शव टैंकर के नीचे फंस गया और 100 मीटर तक घसीटता चला गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बॉडी को बाहर निकाला। मामला आरंग इलाके का है। दरअसल, महासमुंद के बरबसपुर निवासी परस निषाद (50) खेती-किसानी का काम करता था। गुरुवार सुबह 9 बजे बाइक से आरंग से अपने घर महासमुंद की ओर जा रहा था। तभी आरंग के पारागांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पेट्रोलियम टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टैंकर का अगला टायर परस के कंधे को कुचलते हुए आगे निकल गया। जिससे लाश टैंकर के निचले हिस्से में फंस गई। ब्रेक लगाने के बावजूद टैंकर ने 100 मीटर तक लाश को घसीट दिया। इस दौरान उसकी बाइक भी चकनाचूर होकर टैंकर के सामने हिस्से में फंसी रही। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरंग पुलिस ने लाश को आसपास के स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। फिर उसे ष्ट॥ष्ट आरंग भेज दिया गया। घटना के बाद टैंकर ड्राइवर अजय यादव मौके से फरार हो गया था। जिसे आरंग पुलिस की टीम ने घटना स्थल से कुछ दूरी पर पीछा कर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना दे दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी। इस मामले में पुलिस ने टैंकर को सीज कर दिया है।