रायगढ़। रेलवे स्टेशन रायगढ़ को ए-गे्रड में शामिल तो कर दिया गया है, लेकिन अभी तक यहां ए-ग्रेड की सुविधाएं मुहैया नहीं हो सकी है, जिसके चलते इन दिनों जिले में पड़ रही भीषण गर्मी में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सहित जिले में इन दिनों भीषण गर्मी व लू चल रही है। इस बीच यात्री ट्रेनों की लेट-लतीफी परिचालन के चलते सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां हालात ऐसी है कि विगत लंबे समय से रायगढ़ रेलवे स्टेशन को ए-ग्रेड में शामिल तो कर दिया गया है, लेकिन व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हो सका है। जिसको लेकर सफर करने वाले यात्रियों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। हालांकि इस स्टेशन में महिला व पुरुष यात्रियों के लिए उच्चश्रेण के प्रतिक्षालय बनाया गया है, ताकि ऐसी में सफर करने वाले यात्री यहां पर बैठकर अपने ट्रेन का इंतजार कर सके। साथ ही सामान्य यात्रियों के लिए अलग से प्रतिक्षालय है, लेकिन इन प्रतिक्षालयों में गर्मी से बचने के लिए न तो एसी की व्यवस्था है और न ही कूलर की, जिसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पूर्व में यहां डक कूलर लगा था, जिससे उच्चश्रेणी के महिला व पुरुष दोनों प्रतिक्षालय में इसका कनेक्शन होना था, लेकिन सिर्फ पुरुष प्रतिक्षालय में कनेक्शन दिया गया, जिससे पुरुष प्रतिक्षालय में तो राहत है, लेकिन महिला प्रतिक्षालय में इस भीषण गर्मी में बैठना मुश्किल हो रहा है। जिससे महिलाओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कई बार शिकायत के बाद रेलवे प्रबंधन द्वारा उच्चश्रेणी महिला प्रतिक्षालय में नाम के लिए एक छोटी कूलर रख दिया गया है, लेकिन इस कूलर में कभी पानी भी नहीं भरा जाता, जिससे इसके चलाने पर पूरा कमरा उमस से भर जा रहा है। साथ ही दो-तीन सिलिंग फैन भी लगा हुआ है, लेकिन ये पंखे भी इस भीषण गर्मी में आग उगल रहा है। जिससे महिला यात्री कभी प्लेटफार्म तो कभी इधर-उधर घूमकर समय काट रही है। वहीं जब महिला यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना था कि रेलवे विभाग भी महिला-पुरुष में भेदभाव कर रहा है। जिससे पुरुष प्रतिक्षालय में डक कूलर लगा है और महिला प्रतिक्षालय को ऐसे ही छोड़ दिया गया है। जिससे काफी दिक्कते हो रही है। जिले में जब से नवतपा लगा है, तब से सुबह होते ही तापमान में वृद्धि होना शुरू हो जा रहा है। इस बीच सफर करने वाले यात्री धूप से बचने के लिए समय से घंटाभर पहले ही स्टेशन पहुंच जा रहे हैं, लेकिन यहां आने के बाद पता चलता है कि जिस ट्रेन में सफर करना है, वह काफी विलंब से चल रहा है। ऐसे में विगत माह से आजाद हिन्द सहित कई ट्रेनों घंटों देरी से चल रही है। वहीं शुक्रवार को आजाद हिन्द एक्सप्रेस करीब 19 घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची, साथ ही साउथ बिहार एक्सप्रेस भी करीब डेढ़ घंटा देरी से पहुंची इसी तरह कई ट्रेने दो से तीन घंटा देरी से पहुंची थी। जिससे यात्री कभी प्लेटफार्म तो कभी टिकट काउंटर के पास बैठकर इंतजार करते रहे।
क्या कहते हैं यात्री
इस संबंध में जब स्टेशन में बैठे यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना था कि स्लीपर व जनरल यात्रियों के लिए द्वितीय श्रेणी के प्रतिक्षालय बनाया गया है, जहां इस भीषण गर्मी में पंखे आग उगल रहे हैं। साथ ही यहां के बाथरूम की भी नियमित सफाई नहीं होने के कारण काफी स्मैल आ रहा है। जिसके चलते द्वितीय श्रेणी प्रतिक्षालय में बैठना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में टिकट काउंटर के पास बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही यात्रियों का कहना था कि अगर डक कूलर का कनेक्शन इन प्रतिक्षालयों में दे दिया जाता तो इस भीषण गर्मी से राहत मिलती। ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या बच्चों व बुुजुर्गों को हो रही है।
ए-गे्रड रेलवे स्टेशन का महिला यात्री प्रतिक्षालय बदहाल
उच्च श्रेणी प्रतिक्षालय अव्यवस्थित होने के कारण में महिलाएं हो रही परेशान
