रायगढ़। बीती रात एक श्रमिक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम मंगलूडीपा-भगवानपुर निवासी रामदास कोरवा पिता समारू कोरवा (56 वर्ष) रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। ऐसे में जिले में पड़ रही भीषण गर्मी में भी उसने रोज काम करने जा रहा था। इस दौरान विगत दो-तीन पहले उसे बुखार व हाथ-पैर में दर्द की शिकायत होने पर घर पर ही आराम करने लगा था। इस बीच गुरुवार की रात में खाना खाने के बाद दवाई खाकर सो गया, लेकिन जब शुक्रवार को सुबह में जब सो कर नही उठा तो परिजन उसे जगाने गए तो वह अचेत पड़ा था। जिससे उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही बताया जा रहा है कि हो सकता है उसे लू लग गई होगी, लेकिन फिलहाल डाक्टरों द्वारा लू की पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।