रायगढ़। ढलाई का काम कर रहे एक राजमिस्त्री 11 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, गांधी नगर निवासी गनपत सोनी (28) राजमिस़्त्री का काम करता था। पिछले करीब 7-8 महीने से कोसमनारा इलाके में एक मकान का निर्माण कर रहा था। बुधवार को दूसरी मंजिल पर ढलाई के दौरान 11 केवी करंट तार की चपेट में आकर नीचे गिर गया।
जिससे तत्काल गंभीर हालत में किसी तरह मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना कोतरा रोड थाना में दी गई। पुलिस ने मामले में शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक के छोटे भाई गुरूदेव ने बताया कि, ठेकेदार के माध्यम से सभी काम कर रहे थे। करंट तार में पाइप लगवाया गया था, लेकिन समझ नहीं आया कि किस तरह से घटना हो गई। जब वो ऊपर से गिरा तब इसकी जानकारी हुई। उसने बताया कि, काम पूरा होने वाला था, लेकिन उसी समय यह हादसा हो गया।
नवनिर्मित मकान में करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर नीचे गिरा
