सारंगढ़। नगर के वार्ड क्रमांक 13 में गर्मी छुट्टी मे अपने मायके आयी बहन को भाई ने दोपहर का खाना मांगा किन्तु विलंब होने पर कहा सुनी होने पर मौके पर उपस्थित दामाद ने बड़साले के ऊपर बांस के डंडे से हमला कर दिया तथा कांच के बोतल से हमला कर सिर फोड़ दिया। इस आशय की शिकायत पीडि़त व्यक्ति विजय ठाक?र के द्वारा सिटी कोतवाली सारंगढ़ में किया गया है। जिस पर आरोपी दामाद हरेन्द्र सिंह ठाकुर ग्राम लाखा के खिलाफ भादवि 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
विदित हो कि विजय सिंह राजपुत पिता श्री ईश्वर सिंह राजपुत उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड क्र.13 राजापारा का निवासी है। उसने बताया कि वह एनजीओ .रायगढ में कार्यरत है दिनांक 27 मई 24 को उसकी छोटी बहन सुमन सिंह ओर दामाद हरेन्द्र सिंह सारंगढ घुमने आए हुए थे ओर दिनांक 29 मई 24 को वह अपनी छोटी बहन सुमन से दोपहर लगभग 3 बजे खाना खाने के लिये मांगा। बहन द्वारा खाना नही लाने पर विजय ने उसे डांट कर फिर खाना लाने के लिये कहा, पर उनका दामाद यानी हरेन्द्र सिंह ठाकुर ने विजय ठाकुर को गंदी गंदी गालियां देते हुए बोला कि- मेरी औरत से खाना के लिये क्यो बोल रहे हो ? अपनी औरत से खाना मांग कहकर विजय को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके ही घर में विजय को उसके घर वालों के सामने बांस के डण्डे से पीठ पर ओर कांच के बाटल से सिर पर मारकर विजय का सर फोड दिया ओर दांये हाथ की उंगलियो को बुरी तरह मरोड दिया। सिटी कोतवाली थाना सारंगढ़ में विजय ठाकुर की शिकायत पर आरोपी दामाद हरेन्द्र सिंह ठाकुर ग्राम लाखा रायगढ़ के खिलाफ भादवि 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजी बद्ध कर लिया गया है।
बहन से खाना मांगना पड़ा भारी दामाद ने डंडे से फोड़ा सिर
