रायगढ़। रविवार सुबह केलो नदी के रपटा पुलिया के नीचे एक किशोरी की संदिग्ध हालत में लाश मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पानी से निकालकर अस्पताल के मरच्यूरी में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के कबीर चौक निवासी गुंजन सिंह पिता नीरज सिंह (13 वर्ष) रविवार की सुबह घर में बगैर बताए ही अपनी सहेलियों के साथ साइकल लेकर मार्निंग वाक में निकली थी, इस दौरान सुबह करीब 8 बजे केलो नदी के रपटा पुलिया के पास गुंजन की पानी में लाश देखी गई, इस दौरान तो स्थानीय लोग किशोरी को पहचान नहीं सके, जिससे इसकी सूचना तत्काल चक्रधरनगर पुलिस को दी गई। जिससे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकालते हुए उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखते हुए उसका फोटो वायरल कर दिया, जिससे कुछ ही देर में किशोरी के चाचा ने मोबाइल पर फोटो देखा तो उसकी पहचान गुंजन सिंह के रूप में करते हुए तत्काल थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि मृत किशोरी उसकी भतीजी है। ऐसे में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। साथ ही मृतिका के परिजन नहीं होने के कारण पीएम नहीं हो सका है, ऐसे में अब परिजनों के आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
माता-पिता इलाज के लिए गए हैं बाहर
उल्लेखनीय है कि मृतिका पिता नीरज सिंह नगर निगम में प्रायवेट सुपरवाईजर का काम करता है। ऐसे में विगत कुछ दिनों से उसकी पत्नी की तबीयत खराब रहने के कारण उसने अपनी दो बेटियों को घर पर छोडकऱ मुंबई इलाज के लिए गया है। ऐसे में आज उसकी छोटी बेटी की संदिग्ध हालत में नदी में लाश मिलने की सूचना मिलते ही नीरज सिंह मुंबई से रायगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि सोमवार को उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
मोहल्लेवासियों ने उठाए कई सवाल
मृतक गुंजन सिंह के पड़ोसियों ने बताया कि वह बच्ची काफी सक्रिय थी और भोर में ही उठ कर घर के लिये फूल और पूजा की तैयारी करती थी। पिता माता के कैंसर का इलाज कराने बम्बई गये हुए हैं। रविवार को भी वह सुबह 5.00 बजे से पहले घर से निकल चुकी थी क्योंकि उसकी बड़ी बहन ने 5.00 बजे जब देखा तो वह घर पर नहीं थी। पड़ोसियों का यह भी कहना है कि यदि उसे नहाना ही होता तो जूटमिल से लेकर कयाघाट तक कई नहाने के स्थल है फिर वह बेलादुला कैसे पहुंची। वह पैदल तो उतनी दूर नहीं जा सकती थी। आशंका है कि वह किसी के साथ गई होगी और उसके साथ कुछ अनिष्ट हुआ होगा। बेलादूला के कुछ लोगों का कहना है कि भोर में कई घरों में दस्तक देने की आवाज सुनाई दी थी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
खर्राघाट केलो नदी में नाबालिग बच्ची की लाश मिलने के बाद चक्रधर नगर पुलिस घटना स्थल के आसपास के अलावा बालिका के घर के पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि बालिका किसके साथ घटना स्थल तक पहुंची थी और किस तरह यह घटना घटित हुई है।
क्या कहती है पुलिस
चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से बच्ची की मौत हुई सा प्रतीत होता है। शव को जिला अस्पताल में फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया गया है। माता-पिता के बाहर होने के कारण अभी पोस्ट मार्टम नहीं हो पाया है। उनके आने के बाद संभवत: सोमवार को पीएम भी हो जायेगा। पुलिस मृतक के जूटमिल से लेकर बेलादुला तक पहुंचने की सारी संभावनाओं की तलाश कर रही है।
केलो नदी में मिली किशोरी की संदिग्ध लाश
