जशपुर। दिसंबर 2018 से लेकर नवंबर 2023 तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश के विभिन्न ग्राम पंचायतो में गोठान का निर्माण कराया गया था। गोठान के निर्माण में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के पैसों का उपयोग हुआ था। जशपुर जिले के आठ जनपद के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी गोठान का निर्माण कराया गया था, यह गोठान अब किसी काम के नहीं है। धीरे धीरे करके देखरेख के अभाव में अब यह गोठान खंडहर में तब्दील हो रहे हैं लेकिन इन सब चीजों से जिला पंचायत, जनपद पंचायत और जिला प्रशासन को कोई लेना देना नहीं ऐसा तस्वीरों को देखने से समझ में आता है। कई ऐसे गोठान है जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्माण कार्य से संबंधित नागरिक सूचना पटल का निर्माण कराया गया है लेकिन नागरिक सूचना पटल में जानकारी का उल्लेख नहीं किया गया है। जैसे कार्य प्रारंभ होने की तिथि, कार्य पूर्णता तिथि, लागत जैसे महत्वपूर्ण फील्ड को खाली छोड़ दिया गया है जो जांच का विषय हो सकता है। जशपुर जिले के फरसाबहार जनपद के ग्राम पंचायत सुंडरू में भी गोठान का निर्माण कराया गया है जो अब धीरे धीरे करके खंडहर में तब्दील होने लगा है इस गोठान में निर्माण कार्य से संबंधित नागरिक सूचना पटल का निर्माण कराया गया है लेकिन महत्वपूर्ण फील्ड को खाली छोड़ दिया गया है। अब देखना होगा कि प्रशासन जांच समिति गठित कर जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करती है या स्थिति जस की तस बनी रहती है।